बीते कुछ दिनों में देशभर में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से इजाफा हुआ था। जिसके बाद बीते दिनों ही शासन स्तर से प्रदेशभर में ऐसे हॉटस्पॉट चिन्हित किए गए, जहां लोग संक्रमित मिले थे। जनपद में भी ऐसे तीन स्थान चिन्हित किए गए थे। इसी के तहत नगर के मोहल्ला रुकनसराय, सिकंदराबाद तहसील के गांव वीरखेड़ा व जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के जनता इंटर कालेज के निकट स्थित चार मोहल्लों को सील कर दिया गया था। साथ ही इन स्थानों पर लोगों के घरों से निकलने पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगा दी गई है। शुक्रवार को इसी के तहत नगर क्षेत्र के मोहल्ला रुकनसराय, नरसलघाट, ऊपरकोट आदि क्षेत्रों में ड्रोन से निगरानी की गई। इसके अलावा रूकनसराय और वीरखेड़ा में डीएम और एसएसपी ने मयफोर्स दौरा किया। साथ ही वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए अधीनस्थों को निर्देश दिया। डीएम ने बताया कि सील किए गए हॉट स्पाट क्षेत्रों में सभी खाद्य पदार्थों की होम डिलीवरी कराई जा रही है। वीरखेड़ा गांव में पूरे ग्रामवासियों को मास्क का वितरण किया गया। साथ ही लोगों से घरों में रहने की अपील की गई। इस दौरान एसएसपी संतोष कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
ड्रोन से हुई सील क्षेत्रों की निगरानी, पुलिस करती रही गश्त