कोरोना योधनबपर जनता ने बरसाए फूल

कोरोना वायरस के खिलाफ चल रही संकट की इस घड़ी में पुलिस-प्रशासन के अधिकारी, चिकित्सक, सफाईकर्मी, आदि योद्धा की तरह सेवा भाव से काम कर रहे हैं। लॉक डाउन के दौरान गरीबों को सहायता पहुंचाने का कार्य हो अथवा अन्य समस्याओं को दूर करने की बात हो सब जगह पहुंचकर लोगों की मदद में यह लोग लगे हुए हैं। ऐसे लोगों को सम्मान देने के लिए नगर के लोग भी पूरी तरह से तैयार दिखाई दे रहे हैं। शुक्रवार को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ईशा प्रिया, सीओ सुरेश सिंह, कोतवाली प्रभारी जितेंद्र सिंह, इंस्पेक्टर महेश राठौर, एसएसआई संदीप कुमार पुलिसकर्मियों के साथ लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पैदल मार्च पर निकले तो नगर के बड़ा मोहल्ले में अपने मकानों की छतों और गली में शारीरिक दूरी का पालन करते हुए खड़े हो गए। जिसके बाद उन्होंने जमकर पुष्पवर्षा की। लोगों ने सभी के समक्ष लॉकडाउन का शत प्रतिशत पालन करने की शपथ भी ली। सेवा में जुटे चिकित्सकों, सफाईकर्मियों समेत अन्य योद्धाओं का हौंसले को भी सलाम किया। मोहल्ला तरीनान में भी मुस्लिम समाज के लोगों ने पुष्प वर्षा की।