भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने सिवान जिला के जिला अध्यक्ष के पद पर गोल्डन शाही की नियुक्ति की है गौरतलब है कि भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच फाउंडेशन भूमिहार और ब्राह्मणों के हितों की रक्षा के लिए बिहार सहित देश के सभी महानगरों और कई प्रदेशों में कार्य कर रही है यह संगठन जाति के नाम पर जरूर है लेकिन काम हर वर्ग के लिए करती है हिंद देश के कई प्रदेशों में अभी कोविड-19 जैसे बीमारी के महामारी से त्रस्त गरीब मजबूर लोगों के लिए भी इस वक्त भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच फाउंडेशन बहुत ही सराहनीय काम कर रही है सिवान जिला भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच फाउंडेशन के जिला अध्यक्ष के पद पर गोल्डन साही के नियुक्ति से जिला के नौजवानों में हर्ष का माहौल है गोल्डन शाही पहले से ही समाज सेवा से जुड़े हुए हैं
गोलडन शाही को बनाया गया भूमिहार एकता मंच फाउंडेशन सिवान जिला का जिला अध्यक्ष