डा.प्रिंस कुमार को मिला कोरोना कर्मवीर सम्मान
बैकुण्ठपुर प्रखंड के हकाम गाँव निवासी डा.प्रिंस कुमार को समाजिक एवं परिवारिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए कोरोना संक्रमण जैसे गंभीर आपदा में समाज के लिए अपना अनवरत योगदान देते आ रहे है!इस उत्कृष्ट कार्य के लिए राष्ट्र सृजन अभियान द्वारा कोरोना कर्मवीर सम्मान दिया गया है!
यह सम्मान प्रद्युम्न कुमार सिन्हा राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्र सृजन अभियान एवं ललितेश्वर कुमार राष्ट्रीय सचिव द्वारा दिया गया है साथ ही डा.प्रिंस के उज्जवल भविष्य की कामना भी किया गया है!
इस सम्मान को मिलने पर डा.प्रिंस के चाहने वालों ने सोशल मीडिया एवं फोन के माध्यम से बधाई एवं शुभकामनाएं दी है!बधाई एवं शुभकामनाएं देने वालों में गोपालगंज कॉपरेटिव बैंक के चेयरमैन महेश राय,जिला पार्षद दिपक कुमार दीपू ,उप प्रमुख बच्ची देवी,रूपेश कुमार,सिधवलिया प्रखंड के पूर्व प्रमुख संगीता सिंह,राष्ट्र सृजन अभियान के जिलाध्यक्ष गिरीश राय,मजदूर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष ऋषि,भाजपा नेता राजीव पराशर,राहुल सिंह, अभिनंदन कुमार सिंह,रेवतीथ पैक्स अध्यक्ष चन्द्रभूषण सिंह, वीरेंद्र सिंह,जिला जदयू सचिव अभय पाण्डे,हकाम पैक्स अध्यक्ष गोपालजी सिंह,पैक्स अध्यक्ष महराणा प्रताप सिंह,विशाल कुमार सिंह,रविश कुमार सिंह,मंजीत वर्मा,जुनैद अली,सहित कई लोग ने बधाई और शुभकामना दी है!